Saran Tripple Murder Case solved within 1 hour, 2 Main Accused Arrested

बिहार पुलिस की बड़ी सफलता, सारण ट्रिपल मर्डर को 1 घंटे में ही सुलझाया, दोनों आरोपी गिरफ्त में

पटना। सारण जिला अंतर्गत आपसी विवाद में घटित तिहरे हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी 1 घंटे में गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू किया गया बरामद। स्पीडी ट्रायल के माध्यम से होगी अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई।

मंगलवार की देर रात डायल-112 के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रसूलपुर थाना अंतर्गत धानाडीह गाँव में तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह के मकान के छत पर 03 लोगों को किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया गया है। उक्त सूचना पर रसूलपुर थाना पुलिस दल द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच के क्रम में मृतक के रूप में तारकेश्वर सिंह उर्फ़ झाबर सिंह एवं इनके 02 नाबालिक बेटी पहचान की गई व जख्मी हालत में तारकेश्वर सिंह की पत्नी मिली, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

तारकेश्वर सिंह की पत्नी के बयान एवं मानवीय आसूचना के आधार पर अभियुक्त सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन, पिता- संतोष राम तथा अंकित कुमार, पिता- सुनील राम दोनों सा०- रसूलपुर, थाना- रसूलपुर, जिला- सारण को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए दोनों अभियुक्तों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है और इनके हाथ पर किसी धारदार हथियार से बने जख्म मिले हैं और खून लगा कपडे भी मिले हैं जिसे FSL जांच हेतु जप्त किया गया है। घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है, जिसके बाद दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। घटना कारित करने का प्रथम दृष्टया कारण सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन और मृतिका के बीच प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। शवों को अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। घटनास्थल पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *