पटना : नालंदा में सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को पुलिस की जीप ने रौंद डाला। इसमें चार वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। बताया जाता है कि अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत मालती गांव निवासी लाल पासवान का बेटा सड़क किनारे खेल रहा था। इस दौरान बिहारशरीफ की ओर से पुलिस की जीप आ रही थी, जिसके बच्चे को रौंद डाला। फिर जीप का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। बच्चे की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण उग्र हुए और सड़क जाम कर पुलिस वाहन को जब्त और आरोपी चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष बोले-मेरी दोनों गाड़ियां थाने में थी
घटना के बाद सड़क जाम और प्रदर्शन की सूचना पर अस्थावां थानाध्यक्ष ने कहा कि यह उनके थाने की जीप से घटना नहीं हुई है। उनके थाने की दो गाड़ियां थाना परिवार में ही लगी थी। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि वह पुलिस की जीप और आरोपी चालक को पहचानते हैं और पदाधिकारी उसे बचाने में लगे हैं। हालांकि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हो गए।