पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस मंगलवार से चुनावी प्रचार में उतरेगी। पार्टी 100 वर्चुअल सम्मेलन करने वाली है, जिसकी शुरुआत एक सितंबर से की जा रही है। इसका नाम बिहार महाक्रांति वर्चुअल सम्मेलन रखा गया है। सम्मेलन को राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे। राहुल पांच लोगों के साथ सम्मेलन की शुरुआत करने वाले हैं। बता दें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव अजय कपूर पटना आ चुके हैं। इन्होंने बताया कि वर्चुअल सम्मेलन 21 सितंबर तक चलेगा। हर जिले में हर दिन दो-चार वर्चुअल सम्मेलन होंगे।
हर वर्चुअल सम्मेलन में शामिल हों करीब 10 हजार लोग
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव अजय कपूर ने कहा कि हर वर्चुअल सम्मेलन में करीब 10 हजार लोग शामिल हो। तभी पार्टी को इसका लाभ मिलेगा। सम्मेलन में प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे और अपने उम्मीदवार को मजबूती प्रदान करेंगे। वहीं, सीट शेयरिंग को लेकर कपूर ने कहा कि पार्टी सम्मानजनक सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
2020-08-31