बिहार चुनाव परिणाम: एक दर्जन से अधिक सीटों का निकला नतीजा, सूची देखें

पटना : बिहार विधानसभा की एक दर्जन से अधिक सीटों का परिणाम आ चुका है। इनमें कुछ चर्चित सीट हैं। मोकामा से राजद प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह जीते हैं। परसा विधानसभा क्षेत्र से लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय हार गए। राजद के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और भोला यादव को हार का सामना करना पड़ा। तेजस्वी ने भोला यादव की सीट बदल दी थी और बहादुरपुर की जगह हायाघाट से प्रत्याशी बनाया था। हायाघाट से बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र प्रसाद चुनाव जीते हैं। वहीं, केवटी से अब्दुल बारी सिद्दीकी को बीजेपी के मदन ने हराया है।

इधर, बसपा को भी एक सीट पर जीत मिली है। रामगढ़ से बसपा प्रत्याशी अंबिका सिंह की जीत हुई है। पटना साहिब से नंद किशोर यादव जीते हैं। इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह को हराया है। रक्सौल से बीजेपी के प्रमोद सिन्हा, सुपौल से जदयू के विजेद्र यादव, दरभंगा ग्रामीण से आरजेडी के ललित यादव, साहिबपुर कमाल से आरजेडी के ललन यादव, बहादुरपुर से जदयू के मदन सहनी और ढाका से बीजेपी के पवन जायसवाल, दरभंगा शहरी से बीजेपी के संजय सरावगी जीते हैं।

राजद बोला-कार्यकर्ता काउंटिंग हॉल में ही रहे, जीतेंगे
मतगणना की उठा-पठक के बीच राजद ने अपने कार्यकर्ताओं से मतगणना हॉल में ही रहने की अपील की है। राजद ने कहा कि आप सब वहीं रहें, हमलोगों की जीत सुनिश्चित है। मतगणना पूरी होने के बाद ही वहां से हटें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *