पटना : भारत निर्वाचन आयोग की दो सदस्यीय टीम सोमवार को बिहार दौरे पर आई। पटना आने के बाद निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार मुजफ्फरपुर रवाना हो गए। यहां एक होटल में दोनों अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की, जिसमें मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा के डीएम और एसपी शामिल हुए। इन जिलों के अधिकारियों ने आयोग की टीम ने चल रही चुनावी तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए। खासतौर पर कोरोना को लेकर पूरा इंतजाम करने का निर्देश दिया।

कल भागलपुर जाएगी टीम
सोमवार की दोपहर 3 बजे मुजफ्फरपुर से लौटने के बाद टीम पटना में भी बैठक की। यहां राजधानी समेत आधा दर्जन जिलों की समीक्षा की गई। इनमें नालंदा, भोजपुर, बक्सर, सारण, सीवान, गोपालगंज में चुनाव को लेकर हुई तैयारियों की जानकारी ली। टीम मंगलवार को भागलपुर में समीक्षा बैठक करेगी। इसमें भागलपुर के अलावा मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, अररिया, किशनगंज और कटिहाल के जिलाधिकारी से अपडेट लेगी।











