पटना : बिहार सरकार ने मंगलवार को स्कूलों के खुलने को लेकर तिथि का ऐलान कर दिया। सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूल 28 सितंबर से खुलेंगे। फिलहाल 9-12वीं क्लास तक के बच्चे स्कूल आएंगे। सरकार ने स्कूल खोले जाने को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। इसके तहत हफ्ते में एक बच्चा 2 दिन ही स्कूल जाएगा। स्कूल के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को भी स्कूल आना है। इस गाइडलाइन के अनुसार 30 प्रतिशत बच्चे ही रेाज स्कूल आ सकेंगे। बता दें केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में 21 सितंबर से स्कूल खोले जाने की अनुमति दी थी।
फिलहाल नहीं चलेगी प्रैक्टिकल क्लास
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में फिलहाल प्रैक्टिकल क्लास नहीं चलेगी। सबसे महत्वपूर्ण निर्देश सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर है। हर हाल में इसे मानने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा बच्चे, टीचिंग और नॉन टीचिंग सभी स्टाफ मास्क पहनकर और अपने साथ सैनिटाइजर लेकर ही स्कूल जाएंगे।