पटना : भारत-चीन सीमा विवाद के बाद लगातार चाइना के बहिष्कार की बात सामने आ रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने चाइना को बड़ा झटका दिया है। नीतीश सरकार ने चाइना का बहिष्कार करते हुए वहां की कंपनियों से एक मेगा प्रोजेक्ट छीन लिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत चाइनीज कंपनी पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के पास एक पुल बनाने वाली थी, जिसका टेंडर सरकार ने रद्द कर दिया है। इसकी पुष्टि पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए चार एजेंसी चुनी गई थी, जिसमें दो चीनी थी। मंत्री ने कहा कि दोनों चाइनीज एजेंसी को बदलने की बात दो एजेंसियों से कही गई थी। लेकिन, उन्होंने लोगों ने अपने दो पार्टनर को नहीं छोड़ा तो हमने टेंडर रद्द कर दिया। अब दोबारा टेंडर जारी होगा।
पिछले साल ही प्रोजेक्ट को मिली थी मंजूरी
पटना में गंगा नदी पर पुल बनाने के लिए पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट से मंजूरी मिली थी। इस प्रोजेक्ट पर करीब 29.26 अरब रुपए खर्च होने हैं। काम को पूरा करने के लिए साढ़े तीन साल का समय लगेगा। पुल 5.634 किलोमीटर लंबा होगा। पुल गंगा नदी और एनएच-19 पर चार लेन वाला बनेगा।