बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला, उदय सिंह कुमावत को कमान

कोरोना की लगातार बढ़ती संख्या के बीच बिहार से बड़ी खबर। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया गया है। संजय कुमार की जगह अब उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का ट्रांसफर कर अगले आदेश तक उन्हें पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है.
स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला किन परिस्थितियों में किया गया है यह फिलहाल साफ नहीं हुआ है। लेकिन उन्हें पर्यटन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है, जबकि पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव पद पर तैनात उदय सिंह कुमावत को अब बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्वास्थ्य का प्रधान सचिव बनाया गया है।

बता दें कि संजय कुमार 1990 बैच के आइएएस हैं। ये मूल रूप से रोहतास जिले के रहने वाले हैं, वर्ष 2018 में बिहार पहुंचने पर इन्हें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेवारी दी गयी थी, बाद में इन्हें कैबिनेट सचिव की भी जिम्मेवारी मिली। वर्ष 2018 से पहले ये झारखंड में सीएम के प्रधान सचिव के पद पर थे।

Sanjay Kumar Bihar Health Principle Secretary Transferred
वहीं, उदय सिंह कुमावत 1993 बैच के आईएएस हैं, अभी ये पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर थे। इससे पहले ये परिवहन विभाग में भी प्रधान सचिव रह चुके हैं, साथ ही राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के पद पर भी रह चुके हैं। हालांकि इस तबादले के बाद से ही बिहार में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि आखिर किस वजह से संजय कुमार को स्वास्थ्य विभाग से हटाया गया है। चर्चा यह चल रही कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व संजय कुमार के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि संयज कुमार अपने वूसलों के पक्के रहे हैं, जिस कारण उन पर यह गाज गिरी है।

Sanjay Kumar Bihar Health Principle Secretary Transferred

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *