पटना : बिहार में कोरोना वायरस के पांव पसारने के बाद नीतीश सरकार ने लॉकडाउन के बाद दूसरी बड़ी घोषणा की। सरकार ने सूबे के सभी राशन कार्डधारी को एक महीने तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है। इसके अलावा लॉकडाउन वाले क्षेत्रों में एक-एक हजार रुपए देने की घोषणा की है। सरकार ने इस महामारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्यकर्मियें को उनके एक माह के मूल वेतन बराबर प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है। इससे पहले सरकार ने रविवार को पूरे बिहार को 31 मार्च तक लॉकडाउन की थी। बता दें कि शनिवार को पटना एम्स में मुंगेर निवासी सैफ की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। जिसके बाद सरकार तमाम तरह की घोषणाएं कर रही है।
लॉकडाउन को पालने कराने की एसपी को मिली जिम्मेदारी
रविवार को बिहार में लॉकडाउन की घोषणा को लोग नहीं मान रहे हैं। सोमवार को राजधानी पटना में बसें चलती रहीं और लोगों का अनावश्यक सड़कों पर जमावड़ा लगा रहा। ऐसे में मुख्यमंत्री ने सभी एसपी को लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया है।