ADG Kundan Krishnan and ADG Law and Order Pankaj Kumar Darad at Bihar Police Headquarter.jpeg

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर अलर्ट पर बिहार पुलिस, चप्पे-चप्पे होगी पुलिस बल की तैनाती

पटना। नए साल के स्वागत को लेकर पूरे राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राज्य भर में पिकनिक स्पॉट पर भी लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए पूरे राज्य में प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी किया है कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए जाए। खासकर जो बाइकर्स गैंग उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

एडीजी लॉ एंड आर्डर पंकज दराद ने कहा कि सभी स्थानों पर सीसीटीवी लगे हुए हैं और लगाए जा रहे हैं। पूरे राज्लय में अलग-अलग स्थिति पर नजर रखी जा रही है। 1 जनवरी को पूरी तरीके से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। विशेष पुलिस बल को तैनात किया गया है। खास करके जो पिकनिक स्पॉट है, वहां भी विशेष सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने जिले के सभी पिकनिक स्पॉट के अलावा शहर के रेस्टोरेंट और होटलों में सुरक्षा के प्रति विशेष रूप से सजग रहें।

एडीजी पंकज कुमार दराद ने कहा कि सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि पूरी तरीके से प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के लोग लगातार लोगों की सुरक्षा में रहेंगे। खास करके महिलाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने का निर्देश दिया गया है। जू के साथ-साथ जो पिकनिक स्पॉट है वहां सख्त सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ-साथ सीसीटीवी लगाए जाने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *