पटना। पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुए लगभग 2 करोड़ रुपए के आभूषण लूटकांड मामले के शीघ्र उद्भेदन एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु बिहार पुलिस लगातार काम कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ के एडीजी अमृत राज शनिवार की सुबह से ही पूर्णिया में कैम्प कर रहे हैं। तनिष्क शोरूम में हुए लूटकांड मामले में कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया है। लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु कई विशेष टीम बनाई गई है। बिहार STF की विशेष टीम के अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पूर्णिया के नेतृत्व में 3 टीम बनाई गई है। बंगाल पुलिस से भी लगातार हेल्प ली जा रही है।
कल से ही पूर्णिया के साथ ही अररिया, कटिहार व अन्य जिलों की पुलिस के साथ पश्चिम बंगाल पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है। CCTV में कैद अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के संबंध में सूचना देने वालों को बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से 3 लाख रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। बता दें कि पूर्णिया जिले के सहायक थानान्तर्गत तनिष्क शोरूम में अज्ञात लुटेरों द्वारा करीब 2 करोड़ रूपये के गहने की लूट लिया गया, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सहित कई अन्य नेताओं ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई।
तनिष्क शोरूम में हुई इस लूट के बाद शोरूम के गार्ड और कर्मियों ने आंखोंदेखी बताया। शोरूम के गेट पर तैनात गार्ड ने बताया कि वो गेट पर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे, तभी लुटेरे अंदर घुस गए और गार्ड को भी गाली देते हुए अंदर कर लिया। गार्ड ने बताया कि बदमाशों ने शोरूम के अंदर सभी कर्मियों को पिस्तौल की नोंक पर लेकर फर्स्ट फ्लोर पर ले गए और सभी को वहां फिल्मी स्टाइल में घुटने के बल बैठा दिया।
पूर्णिया जिला पुलिस ने फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल पुलिस से भी मदद मांगी है। बिहार पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी तस्वीरें जारी करते हुए उनके बारे में जानकारी देने वाले को तीन लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस ने कहा कि अगर किसी के पास मामले से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वे मोबाइल नंबर 8935980965 पर साझा कर सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।