पटना : बिहार अब विधानसभा चुनाव के रंग में रंगने लगा है। सड़कों पर प्रचार गाड़ियां नजर आने लगी हैं। मंगलवार को नीतीश कुमार की चुनावी हाईटेक गाड़ियां सड़कों पर नजर आईं। इस बार के नारे हैं- बिहार की पुकार, फिर से नीतीश कुमार; विकसित बिहार, नीतीश कुमार और बिहार के नाम नीतीश के काम। दरअसल, ये गाड़ियां विभिन्न राज्यों में घूमेंगी और नीतीश सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करेंगी। इससे पहले नीतीश कुमार के वर्चुअल सम्मेलन होने का ऐलान हो चुका है। इधर, कांग्रेस के वर्चुअल सम्मेलन की शुरुआत मंगलवार से हो गई। कांग्रेस 21 सितंबर तक लगातार विभिन्न जिलों में वर्चुअल सम्मेलन करने वाली है। इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे। लोजपा पिछले एक महीने से लगातार अपने कार्यकर्ताओं को वर्चुअली चुनावी तैयारियों का निर्देश दे रही है।
जदयू करीब 110 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव
एनडीए में इस बार नीतीश की पार्टी जदयू को 110 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं, लोजपा भी अधिक सीटों के लिए लगातार दावेदारी कर रही है। हालांकि एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग को लेकर फिलहाल कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। हाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना आए थे, लेकिन उन्होंने केवल नेतृत्व की बात की। कहा-नीतीश के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव होगा।