पटना : तीन दिन पहले बीजेपी ने अपने बागी नौ नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया है। इसके बाद फिर पार्टी में बगावत सामने आई। राजधानी पटना में भी उनके नेता ने बगावत कर दी है। मनेर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने से जीवन कुमार काफी नाराज चल रहे थे। उन्हें पार्टी ने नेताओं ने भी काफी समझाया पर वे नहीं माने और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। बताया जाता है कि जीवन शुक्रवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। फिलहाल इस क्षेत्र के विधायक भाई वीरेंद्र हैं, जो राजद नेता हैं। बीजेपी ने इनके विरोध में यादव जाति के ही निखिल आनंद को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि जीवन यादव नहीं है। बीजेपी ने निखिल आनंद को अपना उम्मीदवार बनाया है, क्योंकि यह यादव बहुल क्षेत्र और यहां अब तक बीजेपी को जीत नहीं मिली है।
जीवन के समर्थकों और मनेर बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है क्षेत्र में यादव की बजाए किसी अन्य जाति के उम्मीदवार को टिकट दिया जाए। ऐसा नहीं होने पर ही उन्होंने जीवन को अपना नेता मान उनका समर्थन कर रहे हैं। समर्थकों ने बताया कि उनके नेता भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। साथ ही क्षेत्र को बेहतर नेतृत्वकर्ता मिलने वाला है। क्षेत्र के लोग वर्षों से गुंडे के नेतृत्व में दबे-कुचले हैं।