पटना : लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा) की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी करारी हार से नाराज नेता दूसरी पार्टी का दामन थामने लगे हैं। ताजा मामला लोजपा की नूतन सिंह का है। एमएलसी नूतन सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नूतन को पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें नूतन काफी समय से लोजपा से जुड़ी थीं और वह बीजेपी नेता और वन व पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह की पत्नी हैं। नीतीश कैबिनेट के विस्तार में नीरज को मंत्री बनाया है। वह सुपौल जिले के छातापुर से विधायक हैं और पिछले पांच बार से लगातार चुनाव जीत रहे हैं। पिछले हफ्ते ही लोजपा के 208 कार्यकर्ताओं ने चिराग का साथ छोड़ दिया था।
कल से बंगाल में हुंकार भरेंगे सुमो
बंगाल के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी मंगलवार से चुनावी कैंपेन शुरू कर रहे हैं। सुशील वहां दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गोहाटा और तारकेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर मठ और लोकनाथ फुटबॉल मठ में जनसभाएं हैं। इसके अलावा पार्टी के यात्रा कार्यक्रम में शमिल होंगे। सुमो ने बताया कि पहली जनसभा को श्रीपुर मठ में संबोधित करने के बाद वह दोपहर 3:30 बजे लोकनाथ फुटबॉल मठ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कुशवाहा बोले-बजट में किसानों, युवाओं की अनदेखी
बिहार सरकार के बजट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने प्रतिक्रिया दी है। कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार के बजट में भी किसानों, युवाओं और गरीबों की अनदेखी की गई है। सूबे में रोजगार सृजन पर जोर नहीं दिया गया। ऐसे में बिहार विकसित राज्य की श्रेणी में कैसे शामिल होगा?