पटना : जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया के पास बम धमाका हुआ है। माना जा रहा है कि यह धमाका दो ड्रोन के जरिए किया गया है। इसमें दो जवानों को चोटें आईं हैं। एनआईए के अनुसार पांच मिनट में दो बम बलास्ट हुए हैं। बिल्डिंग की छत पर पहला धमाका हुआ और दूसरा नीचे। इसमें छत ढह गई। न्यूज एजेंसी के अनुसार हमलावरों के निशाने पर इलाके में खड़े एयरक्राफ्ट थे।
धमाके की आवाज काफी दूर तक दी सुनाई
एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल इलाके में हुए दो बम बलास्ट की आवाज काफी दूर तक लोगों को सुनाई दी। शनिवार की रात 1:45 बजे दो धमाके हुए हैं। बता दें इसी कैंपस में जम्मू का मुख्य एयरपोर्ट भी आता है। वायुसेना, नौसेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। अब भारीय वायुसेना की हाईलेवल टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी।
रक्षा मंत्री ने भी मामले की जानकारी
शनिवार की देर रात हुए इस हमले की जानकारी रक्षा मंत्री ने भी ली। उन्होंने वाइस एयर चीफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की। रक्षा मंत्री के मुताबिक एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं।
नरवाल इलाके से एक आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नरवाल इलाके से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पांच किलो आईईडी बरामद हुए हैं। फिलहाल जांच चल ही रही है।
पठानकोट की तरह हमले की तैयारी तो नहीं थी?
एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल इलाके में इस रात देर रात हुए आतंकी हमले से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कहीं यह पठानकोट जैसे हमले की तैयारी तो नहीं थी। ड्रोन के घुसपैठ को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं। ऐसे में ड्रोन से हमले के शक को बहुत हद से सही ही माना जा सकता है। सूत्रों के अनुसार वायुसेना के अड्डे पर वरिष्ठ अधिकारियों और वायुसेना के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक चल रही है। जम्मू हवाई अड्डा एक असैन्य हवाई हड्डा है।