पटना : गांधी सेतु का दोनों लेन अगले साल मार्च में चालू हो जाएगा। पथ निर्माण मंत्री ने सोमवार को दूसरे लेन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मंत्री मंगल पांडेय ने अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय उच्च पथ परियोजनाओं की वस्तुस्थिति को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने इस बैठक में अधिकारियों से कहा कि गांधी सेतु के दूसरे लेन पर आवागमन शुरू नहीं होने से बेहद परेशानी हो रही है, इसलिए युद्ध स्तर पर काम कर निर्माण पूरा करें। गांधी सेतु के सामानांतर चार नए पुल का भी जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही मंगल पांडेय ने कोसी नदी पर फुलौत में स्वीकृत पुल और भागलपुर में विक्रमशीला पुल के सामानांतर गंगा नदी पर स्वीकृत नए पुल का निर्माण जल्द शुरू करने को कहा। एनएच-104 और एनएच 106 पर चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा।
बैठक में इन अधिकारियों ने लिया भाग
मंत्री की समीक्षात्मक बैठक में अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग अमृत लाल मीणा, दिवेश सेहरा, विशेष सचिव, पथ निर्माण विभाग, उमेश कुमार, अभियंता प्रमुख, पथ निर्माण विभाग, अमरनाथ पाठक, मुख्य अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ (उत्तर) उपभाग, अनिल कुमार सिन्हा, मुख्य अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ (दक्षिण) उपभाग, पटना एवं पी. के. लाल, क्षेत्रीय पदाधिकारी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के अतिरिक्त अन्य संबंधित इंजीनियर थे।