पटना : समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघरा नोवाचक गांव में अपराधियों ने एक कारोबारी को गोली मार दी। घायल की पहचान बीरेंद्र यादव के रूप में हुई है। अपराधियों ने उन्हें घर पर ही गोली मारी है। सिर में गोली लगने के कारण उनकी स्थिति गंभीर बनी है। जिले के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार वालों का बयान दर्ज कर लिया है। फिलहाल हमले का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस पड़ोसियों और अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। ताकि गोली मारने की वजह और अपराधियों के बारे में कोई सुराग मिल सके।
किसान की निर्मम हत्या से बेगूसराय में दहशत
बेगूसराय जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा है। अपराधियों ने बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुआरा स्थित चक्की बाद बहियार में एक किसान को कुल्हाड़ी से काट डाला। मृत व्यक्ति की पहचान 65 वर्षीय जवाहर साहनी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार जवाहर अपने खेत में लगी फसल की रखवाली कर रहे थे। तभी अपराधियों ने उन्हें मार डाला। उनके बेटे कृष्ण कुमार ने बताया कि पिता जब देर सुबह तक घर नहीं लौटे तो हमलोग खेत पर गए। वहां देखे कि पिता खून से लथपथ पड़े हुए हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गंगा नहाने गए तीन युवक डूबे, एक का शव मिला
बेगूसराय में गंगा नहाने गए तीन युवक पानी में डूब गए। इनमें से एक का शव मिल गया है। जबकि दो युवकों की तलाश जारी है। घटना चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया घाट की है। डूबने वाले युवकों की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बथौली निवासी रंजीत तांती का बेटा रोहित कुमार, मालती निवासी सुरेंद्र कुमार का बेटा शिवम कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल विकास का शव मिला है। रोहित और शिवम की तलाश जारी है। ग्रामीणों के अनुसार बथौली गांव में मुंडन समारोह था, जिसमें ये तीनों युवक शामिल होने आए थे और फिर गंगा नहाने चले गए। नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी गए और एक-एक कर तीनों डूब गए। गोताखोरों ने एक युवक की लाश निकाल ली है। दो की तलाश जारी है।