पटना : नीतीश कुमार के कैबिनेट का विस्तार शुरू हो गया है। भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ली। इन्होंने उर्दू में शपथ ली। बता दें जदयू और बीजेपी को मिलाकर 17 नेता मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। इनमें बीजेपी के नौ और जदयू के आठ नेता हैं। शहनवाज हुसैन के बाद जदयू नेता श्रवण कुमार ने भी पद की शपथ ली। फिर मदन सहनी और प्रमोद कुमार ने शपथ ली। इसके बाद संजय कुमार झा शपथ ले रहे हैं।
ये सभी आज लेंगे
बीजेपी से- शहनवाज हुसैन, नितिन नवीन, नारायण प्रसाद, सुभाष सिंह, नीरज सिंह बबलू, सम्राट चौधरी, आलोक रंजन झा और जनक राम मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, जदयू कोटे से- लेसी सिंह, सुमित सिंह, संजय झा, श्रवण कुमार, मदन सहनी, जयंत राज, जमां खान, सुनील कुमार मंत्री पद की शपथ लेंगे।
महावीर मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंचे नितिन नवीन
बांकीपुर विधायक और बीजेपी नेता नितिन नवीन मंगलवार को कैबिनेट विस्तार से पहले पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां नितिन नवीन ने भगवान हनुमान की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया। यह पहली बार मंत्री बनेंगे। इनके साथ पूरा परिवार पूजा करने पहुंचे था। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दी जा रही इस नई जिम्मेदारी का वह बखूबी निर्वहन करेंगे।