पटना : राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने छह लोगों को रौंद डाला। इसमें मौके पर दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामलखन पथ की है। यहां कार ने पहले चागड़ इलाके में एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी। फिर आगे बढ़कर मॉर्निंग कर रहे आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने कार चला रहे दो युवकों को पकड़ लिया और क्षेत्र के एक मंदिर में बंद कर खूब पिटाई की। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार सवार दोनों युवकों को छुड़वाया।
जीरोमाइल से मीठापुर की ओर जा रही थी कार
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कार जीरोमाइल से मीठापुर की ओर जा रही थी। कार में चार लोग बैठे थे। घटना के बाद दो लोग मौके से भाग निकले। दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इधर, मृतकों की पहचान घनश्याम त्रिवेदी और अशोक कुमार के रूप में हुई है। घनश्याम मूलरूप से नालंदा के रहने वाले हैं और वन विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। यह अपने परिवार के साथ रामकृष्णा नगर में रहते थे।