पटना : राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग लापता हैं। दरअसल, दानापुर स्थित पीपा पुल की रेलिंग तोड़कर एक पिकअप गंगा नदी में गिर गई। इसमें सवार 11 लोग नदी में डूब गए। अब तक 9 लोगों का शव बरामद हुआ है। वहीं, दो लोग लापता हैं। पिकअप में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। ये लोग अकिलपुर से दानापुर के चित्रकूट नगर आ रहे थे। अकिलपुर निवासी राकेश कुमार का 21 अप्रैल को तिलक समारोह था। तिलक होने के बाद सभी लोग दानापुर स्थित अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान पीपा पुल पर हादसे के शिकार हो गए। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम नदी में 2 लोगों की तलाश कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप की छत पर तीन लोग बैठे थे। ये लोग कूदकर अपनी जान बचा लिए। इनमें सुजीत कुमार सिंह, मनोज सिंह और किताब राय हैं।
गंगा हादसे पर सीएम ने जताया दुख
पीपा पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में पिकअप गिरने से नौ लोगों की मौत की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। सीएम ने कहा कि इस घटना से मर्माहत हूं। उन्होंने मृत लोगों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया।
सुपौल में पड़ोसी ने की युवक की हत्या
सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत घीवहा में सुरसर नदी किनारे एक युवक का शव मिला है। शव की पहचान घीवहा वार्ड-6 निवासी ब्रह्मदेव यादव के बेटे अमित कुमार के रूप में हुई है। 17 साल के अमित की हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगा है। पीड़ित परिवार वालों ने पुलिस को बयान दिया है कि पड़ोसी सुभाष यादव गुरुवार की देर रात अमित को मिट्टी काटने के लिए बुलाकर ले गए और उधर ही ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को नदी किनारे फेंक दिया। पीड़ित परिजनों ने पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
गोपालगंज में ज्वेलरी दुकान में लूट
गोपालगंज में बाइक सवार अपराधियों ने फिर एक ज्वेलरी दुकान में लूट की है। भोरे थाना क्षेत्र अंतर्गत लालाछपर बाजार में हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी की दुकान में घुसे और लूट को अंजाम दिया। अपराधियों ने दुकान के कर्मचारियों को बंधक बनाया और मारपीट की। लूट को लेकर पीड़ित व्यापारी ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दुकान पहुंचकर जांच की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।