पटना : लॉकडाउन के बीच प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए अच्छी खबर है। बिहार में चार हजार असिस्टेंट प्रोफेसरों की बहाली होने है। इस बहाली में पहली बार महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा। इन्हें 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. रेखा कुमारी ने बताया कि बहाली प्रक्रिया में आरक्ष्ण के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। इन्होंने यह भी बताया कि अगर महिलाओं की सीटें खाली रह जाती हैं तो जनरल केटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों से उसे भरा जाएगा।
विश्वविद्यालयों ने खाली पदों की भेजी थी रिपोर्ट
उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. रेखा कुमार ने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों ने अपने-अपने यहां की खाली पदों की रिपोर्ट भेजी है। उसके अनुसार करीब 4 हजार पदें रिक्त पड़ी हैं।