पटना : देश में लागू लॉकडाउन के कारण हर स्तर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। अब परीक्षाओं की तिथि और रिजल्ट को लेकर एक बार फिर समय सीमा बढ़ा दी गई है। लॉकडाउन के दूसरे चरण यानी 3 मई के बाद ही संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) इस साल होने वाली परीक्षाओं और इंटरव्यू का नया कैलेंडर जारी करेगा। इसको लेकर यूपीएससी अध्यक्ष और सदस्यों ने बुधवार को बैठक की और अगली तिथि तक सभी परीक्षाओं से जुड़ी कोई भी तिथि जारी करने से इंकार किया। गौरतलब है कि यूपीएससी की 2019 में होने वाली कई परीक्षाएं अब तक नहीं हुईं हैं। इन परीक्षाओं को इस साल होना है। इससे जुड़ी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी।
ये सभी परीक्षाएं हुईं हैं स्थगित
बता दें कि यूपीएससी की 2020 में होने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा इंजीनियरिंग सेवा, भूवैज्ञानिक सेवा, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा और एनडीए की परीक्षा होनी है।