पटना : सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही सीबीआई शनिवार को दिवंगत एक्टर के घर पहुंची। जांच टीम के साथ एम्स के डॉक्टर, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव भी हैं। सीबीआई और एम्स डॉक्टरों की टीम सुशांत के डेथ सीन को रिक्रिएट करेंगे। बता दें इससे पहले भी सीबीआई सुशांत के घर जाकर जांच-पड़ताल कर चुकी है। हालांकि मामले में अब तक कोई खास सबूत या गवाह नहीं मिले हैं। वहीं, नारेकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांड की गिरफ्तारी के बाद जांच की उम्मीद और बढ़ी है। नौ सितंबर तक इन दोनों से एनसीबी की टीम पूछताछ करेगी।
रिया का लैपटॉप, पुराना फोन और कुछ हार्ड डिस्क ले गई टीम
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम रिया चक्रवर्ती के घर की तलाशी। तलाशी के बाद टीम रिया का लैपटॉम, एक पुराना फोन, कुछ हार्ड डिस्क और कई गैजेट्स अपने साथ ले गई। बता दें रिया के खिलाफ भी एनसीबी को सबूत मिले हैं। टीम ने रिया को पूछताछ के लिए समन भेजा है।