पटना : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी। बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूर करते हुए सीबीआई को केस सौंप दिया है। एक दिन पहले मंगलवार को बिहार सरकार ने दिवंगत एक्टर के पिता की मंजूरी के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इधर, सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को सुशांत आत्महत्या मामले में अब तक की गई कार्रवाई के सभी दस्तावेज सौंपने के लिए तीन दिन का समय दिया है। साथ ही केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा मुहैया कराने से इंकार किया है। बता दें रिया की याचिका पर बुधवार को पहली सुनवाई हुई, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने रिया की याचिका को खारिज कर दिया। दरअसल, एक्ट्रेस ने कोर्ट से मुंबई पुलिस द्वारा ही जांच कराए जाने की अपील की थी।
पटना एसपी को क्वारेंटाइन करने कोर्ट नाराज
सुशांत केस की जांच करने मुंबई गए पटना सिटी एसपी को बीएमसी द्वारा क्वारेंटाइन करने पर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा यह बिल्कुल गलत है। ये एक सही मैसेज नहीं देता है, क्योंकि पूरे देश की निगाहें इस मामले पर टिकी हुई है।
सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड ने जताई खुशी
दिवंगत एक्टर सुशांत के केस को सीबीआई को सौंपने के फैसले से अंकिता लोखंडे काफ खुश हैं। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता शुरुआत से ही मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही थी। सीबीआई को केस मिलने के बाद अंकिता ने लिखा- वो पल आ गया है, जिसका हमें बेसब्री से इंतजार था।