पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र-छात्राएं cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 99.04 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इस साल भी तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। यहां 99.99 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु रीजन है। यहां 99.96 विद्यार्थी सफल हुए। तीसरे नंबर पर चेन्नई रीजन है। यहां 99.94 प्रतिशत रिजल्ट है। जबकि देश भर का रिजल्ट 2020 में यह प्रतिशत 91.46 था। 2019 में 91.10 प्रतिशत था। सीबीएसई बोर्ड ने इस साल भी टॉपरों के नाम की घोषणा नहीं की है। बता दें कोरोना संक्रमण की वजह से सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीत जारी की गई थी।
बोर्ड ने 10वीं के 16639 विद्यार्थियों का रिजल्ट नहीं किया जारी
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं के 16639 विद्यार्थियों का रिजल्ट नहीं जारी किया है। रजिस्टर्ड 2097128 विद्यार्थियों में से 2076997 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी हुआ है। 200962 विद्यार्थियों ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक लाए हैं। 57824 छात्र-छात्राओं ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाए हैं। दिल्ली वेस्ट रीजन का रिजल्ट 98.74 प्रतिशत रहा है। यह देश भर में 14वें नंबर पर है। दिल्ली ईस्ट रीजन का रिजल्ट 97.80 प्रतिशत है। यह देश भर में 15वें नंबर पर है। छात्राओं का रिजल्ट 99.24 प्रतिशत और छात्रों का रिजल्ट 98.89 प्रतिशत है। मतलब छात्रों से छात्राओं का रिजल्ट 0.35 प्रतिशत अधिक है।
डिजिलॉक से लें अपना मार्कशीट और सर्टिफिकेट
सीबीएसई का रिजल्ट डिजिलॉकर में होगा। छात्र-छात्राएं अपने मार्क्सशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि डिजिलॉकर अकाउंट में लॉग इन करके पा सकते हैं। बता दें डिजिलॉकर एक सुरक्षित क्लाउड बेस्ट प्लेटफॉर्म है, जहां से डॉक्यूमेंट्स को स्टोर और शेयर वेरिफाई कर सकते हैं। बता दें बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं होने वाले या प्री-बोर्ड और छमाही परीक्षा से गायब रहने वाले विद्यार्थी अनुपस्थित माने जाएंगे।