पटना : सूबे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच छात्र-छात्राओं की मांग पर विचार करते हुए सीबीआई ने बड़ा फैसला लिया है। सीबीआई ने पटना जोन के 2.75 लाख विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए पास होंगे। सीबीएसई के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जबकि बिना परीक्षा छात्र-छात्राएं पास किए जाएंगे। बता दें पटना जोन अंतर्गत बिहार में 70 हजार विद्यार्थी हैं। जबकि झारखंड में 95 हजार विद्यार्थी हैं। परीक्षा चार मई से सात जून तक होनी थी। सीबीएसई अब रिजल्ट तैयार करने में जुटा है। बोर्ड ने सभी स्कूलों से साल भर की परीक्षा की रिपोर्ट मांगी है। यह काम बोर्ड तीन से चार दिनों में पूरा कर लेगा। फिर बोर्ड द्वारा रिजल्ट तैयार किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक मई के पहले हफ्ते में ही 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके आधार पर छात्र-छात्राएं 11वीं में एडमिशन ले पाएंगे।
इस बार हर विषय में जोड़े गए थे 20 अंक के इंटरनल असेसमेंट
बोर्ड ने बताया कि 2021 में 10वीं में पहली बार हर विषय में 20 अंक का इंटरनल असेसमेंट जोड़ा गया था। इसका मतलब है कि 100 अंकों की परीक्षा में 80 अंकों की सैद्धांतिक परीक्षा होनी थी और 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होना था। यह आंतरिक मूल्यांकन स्कूल द्वारा पूरे साल कराना था। इसमें मिड टर्म, अर्द्धवार्षिक परीक्षा, यूनिट टेस्ट आदि शामिल थे। इसी 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन को सभी स्कूल बोर्ड को भेज रहे हैं। स्कूलों ने जो प्री बोर्ड लिया है, उसका रिजल्ट भी बोर्ड को भेजा जाएगा।