पटना : अनलॉक प्रक्रिया के बाद लोगों के बढ़ते सैर-सपाटे को लेकर केंद्र सरकार लगातार चिंता जता रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं लोग पिकनिक मनाना बंद करें। ऐसे लोग ही कोरोना संक्रमण बढ़ाते हैं। अब केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते आर फैक्टर (R Factor) को लेकर चिंता जाहिर की है। गृह मंत्रालय ने कई राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन का पालन नहीं कए जाने और पर्यटन स्थलों पर लग रही भीड़ को लेकर हिदायत दी गई है। बता दें बुधवार को देश में कोरोना के 38792 नए मरीज मिले हैं। यह मंगलवार को मिले मरीजों की संख्या से 23 प्रतिशत ज्यादा है। पूर्वोत्तर के राज्यों में कोविड-19 के मरीज बहुत ज्यादा मिल रहे हैं। यही वजह है कि एक दिन पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री ने नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी।
एडवाइजरी में किन बातों का है जिक्र
1. गृह मंत्रालय की एडवाइजरी में कहा गया है कि कई राज्यों में कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन का बहुत ज्यादा उल्लंघन हो रहा है। खासकर सरकारी वाहनों और पहाड़ी इलाकों में, जिससे R Factor कुछ राज्यों में बढ़ गया है। R factor का 1.0 से ज्यादा होना कोरोना के तेजी से बढ़ने के संकेत हैं।
2. मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि संबंधित एजेंसियों से कहा जाए कि वे भीड़-भाड़ वाले इलाकों, मॉल, बाजार, रेस्तरां, बार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बैंक्वेट हॉल समेत अन्य जगहों पर कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाएं। गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी में राज्यों से यह भी कहा कि हॉट-स्पॉट के रूप में चिह्नित और संक्रमण फैला रहे दूसरी जगहों पर भी कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन का पालन कराया जाए।
3. एडवाइजरी में गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। टीकाकरण की संख्या बढ़ी है पर अब भी ढिलाई की कोई गुंजाइश नहीं है।
4. गृह मंत्रालय ने कहा कि हमें कोरोना की पॉजिटिविटी रेट को कम करने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। तभी संक्रमण वापस नहीं फैलेगा और तीसरी लहर की आशंका भी कम रहेगी।
5. R Factor का वह मानक है, जिससे पता चलता है कि एक व्यक्ति कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है। अगर, संक्रमित एक व्यक्ति को भी संक्रमित करेगा तो यह कुछ हद तक सही है पर जब आर फैक्टर 1.0 से बढ़ेगा तो संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाती है।
देश में कोरोना के 4.29 लाख केस एक्टिव
देश में फिलहाल कोरोना के 4.29 लाख केस एक्टिव हैं। यह 25 मार्च के बाद सबसे कम है। चेन्नई इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज के वैज्ञानिकों का कहना है कि आर फैक्टर में 0.1 फीसदी के अंतर से बड़ा अंतर आता है। इससे सावधानी बरतनी होगी।