पटना : छपरा में एक शख्स ने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनार पट्टी इलाके की है। यहां किसी बात को लेकर पति और पत्नी में झगड़ा हुआ। विवाद बढ़ता गया और पति ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। उसने पत्नी की पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी पति को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
वैक्शीनेशन अधिकारी फंदे से झूले
जमुई जिले में कोरोना वैक्शीनेशन अधिकारी और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी ने फंदे से झूलकर जान दे दी है। उन्होंने मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे सुसाइड कर लिया। उससे पहले वह 8:15 तक अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों से संपर्क में रहें। सुबह चाय पीने के बाद वह अस्पताल के पुराने भवन में चले और दरवाजे को बंद कर लिया। जब परिजनों ने दरवाजा खुलवाया तो दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा तोड़ने पर वह फंदे से झूलते मिले।
पूर्णिया में हाईवे ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा
पूर्णिया के पॉलिटेक्निक चौक पर हाईवे ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। एक ही घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृत दोनों लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। बाइक के नंबर के आधार पर पता चला है कि बाइक भागलपुर के नवगछिया का है। मरंगा थाने ने नवगछिया पुलिस को फोन कर सूचना दे दी है। मरंगा थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि मृत दोनों लोगों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।
भागलपुर में तीन कैदियों की मौत
भागलपुर जिले के मायागंज अस्पताल में तीन कैदियों की मौत हो गई। बांका और पूर्णिया जेलों में विचाराधीन कैदी दीपक राम और राजू ऋषि को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान इन दोनों की मौत हो गई। दीपक राज झारखंड के चंदौरी का रहने वाला था। शराब बिक्री के मामले में बांका जेल में कैद था। वहीं, राजू ऋषि पूर्णिया जेल में बंद था। यह भी शराब तस्करी के मामले में ही सजा काट रहा था।