पटना : भारत-चीन सीमा विवाद पर शांत हो रहा है। गलवान घाटी से चीन ने तंबू उखाड़ लिया है। साथ ही अपनी सेना को दो किलोमीटर पीछे कर लिया है। सूत्रों के अनुसार दोनों देश के सेनाओं के बीच कोर कमांडर स्तर की बातचीत में सहमति बनी है। इसके तहत सेना की वापसी पहला कदम है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार चीनी सेना के साथ भारतीय सैनिक भी दो किलोमीटर पीछे हटे हैं, जिसके बाद वहां पर चार किलोमीटर इलाका नो मैंस लैंड बन गया है। बता दें भारत-चीन सीमा विवाद को दो महीने पूरे हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख का दौरा किया था और चीन पर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कहा था विस्तावादी ताकतें खत्म हो जाती हैं।
भारत ने लद्दाख में उतार दिया था अपाचे हेलीकॉप्टर
चीन के साथ सीमा विवाद गहराने के बाद भारत ने हाल में पूर्वी लद्दाख में सबसे खतरनाक हेलीकॉप्टर अपाचे तैनात कर दिया था। यह अमेरिका हेलीकॉप्टर 128 टारगेट्स को ट्रैक कर सकता है और 16 टारगेट्स को निशाना बना सकता है। अपाचे में फिट 30 एमएम की गन दो मिनट से कम समय में 1200 राउंट फायरिंग कर सकती है। इसमें हेलफायर मिसाइल है, जो रात में भी टारगेट्स को तबाह कर सकता है।