पटना : लोजपा नेता और जमुई सांसद चिराग पासवान लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं। अब नीतीश कुमार के कार्यकाल में किए गए कामों और वर्तमान हालात से चिराग ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया है। लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में फीडबैक और सांसदों से हुई बातचीत के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में चिराग ने कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कामों की जमीनी हकीकत भी बताई है।
नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा चुनाव
चिराग पासवान भले नीतीश सरकार के कार्यकाल पर सवाल खड़े कर रहे हैं पर पूरे मामले में भाजपा चुप है। बल्कि, भाजपा कई बार यह स्पष्ट कर चुकी है कि बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। दो दिन पहले बिहार दौरे पर आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शीट शेयरिंग को लेकर नीतीश से बात कर चुके हैं और मामला लगभग तय बताया जा रहा है।