पटना: बिहार पंचायत चुनाव के दौरान शुक्रवार को हाजीपुर में मतदाताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। मतदाताओं ने वोटिंग रद्द करने की मांग की है। इनका कहना है कि बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ईवीएम क्रमांक में गड़बड़ी की है। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करना चाहा, लेकिन एसपी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। मामला हाजीपुर के जंदाहा का है। यहां चांदसराय के बूथ नंबर 255 पर मतदाताओं ने हंगामा किया। वोटिंग के दौरान लोगों ने मतदान रद्द करने की मांग की। इसी क्रम में पुलिस और मतदाताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई।
पंचायत समिति सदस्य की प्रत्याशी के समर्थकों ने किया बवाल
पंचायत समिति प्रत्याशी वीणा सिन्हा के समर्थकों ने हंगामा किया था। प्रत्याशी वीणा ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से आवंटित चुनाव चिह्न और ईवीएम में हेरफेर की गई है। इसी का विरोध बूथ के बाहर उनके समर्थक कर रहे थे। वीणा ने आरोपों के समर्थन में चुनाव आयोग द्वारा आवंटित पत्र भी दिखाया। जोनल मजिस्ट्रेट अमित अमन ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।