पटना : बिहार बीजेपी में घमासान शुरू हो गया है। मुजफ्फरपुर शहरी सीट से पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की हार से जिलाध्यक्ष से तकरार हो गया है। पूर्व मंत्री अपने हार का ठीकरा लगातार संगठन पर फोड़ रहे हैं। सुरेश शर्मा का कहना है कि संगठन की कार्यशैली के कारण उनकी हार हुई है। उनका कहना है जिला स्तर पर संगठन ने चुनाव में सहयोग नहीं किया। जो हार की एक बड़ी वजह है। सुरेश ने यह भी कहा कि ऐसी कार्यशैली पर कांग्रेस में थी और अब धीरे-धीरे बीजेपी में यह कल्चर दिखने लगा है। इस पर मुजफ्फरपुर अध्यक्ष रंजन कुमार ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में संगठन विरोधी काम करने का संस्कार नहीं है। विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत से प्रचार-प्रचार और अन्य काम किए हैं।
जिलाध्यक्ष बोले-परंपरागत वोट बूथ नहीं पहुंचे
पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की हार पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि पार्टी का परंपरागत वोट बूथ तक नहीं पहुंच सका। यही कारण रही कि हमारे प्रत्याशी की हार हुई। उन्होंने यह भी कहा कि हार के लिए कहीं-न-कहीं वोटरों की उदासीनता जिम्मेदार है। फिलहाल दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।