पटना : बाबरी विध्वंस की आज 28वीं बरसी है। ऐसे में बिहार में दंगा फैलाने की साजिश की गई है। कटिहार, पूर्णिया और दरभंगा में कई जगहों पर बाबरी मस्जिद से जुड़े विवादित पोस्टर लगाए गए हैं। पॉपलुर फ्रंट ऑफ इंडिया ने इन जिलों में विवादित पोस्टर लगाकर कहा कि 6 दिसंबर के दिन को भूल न जाएं। पोस्टर में बाबरी मस्जिद के तीनों गुंबद भी दिखाए गए हैं। बता दें सबसे पहले कटिहार जिले में डीएम और एसपी कार्यालय के सामने यह विवादित पोस्टर लगाया गया था। इसके बाद पूर्णिया में जेल चौक और आस्था मंदिर चौक के पास विवादित पोस्टर चिपकाए गए हैं। दरभंगा में कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगे हैं।
3 दिन पहले पीएफआई से जुड़े लोगों के घर और ऑफिस में हुई है छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन दिन पहले ही एनआरसी और सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में विदेशी फंडिंग को लेकर पूर्णिया और दरभंगा समेत कई जिलों में छापेमारी की है। बिहार में पीएफआई से जुड़े लोगों के घर और कार्यालय में छापेमारी हुई थी। ईडी की टीम ने पूर्णिया में राजाबाड़ी स्थित पीएफआई के ऑफिस में छापा मारा था। वहीं, संगठन के जनरल सेक्रेटरी मो. सनाउल्लाह के दरभंगा स्थित घर पर छापेमारी की गई थी।