पटना : बिहार में कोरोना का कहर जारी है। दूसरी ओर परदेस से लोगों का यहां आना भी जारी है। पिछले दो दिनों में दिल्ली से करीब 40000 लोग बिहार आए हैं। अलग-अलग जिलों में ये प्रवासी अपने-अपने घर चले गए हैं। इनमें ज्यादातर लोगों ने अपनी मेडिकल जांच भी नहीं करवाई है, न ही प्रशासन के स्तर से इन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया। ऐसे में इन 40 हजार लोगों को क्वारेंटाइन करना सुशासन की सरकार के लिए बड़ी चुनौती हो गई है। साथ ही इनके आने से बिहार में कोरोना के संक्रमण फैलने की आशंका भी काफी ज्यादा बढ़ गई है।
क्वारेंटाइन सेंटर पर असुविधाएं, भाग रहे लोग
बिहार के सभी जिला और प्रखंड मुख्यालयों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है, लेकिन इनमें कई ऐसे क्वारेंटाइन सेंटर हैं, जहां बुनियादी सुविधाएं तक नहीं है। नतीजतन, लोग सेंटर से लगातार भाग रहे हैं। कई ऐसे भी जो सेंटर की खामियों को जानने और देखने के बाद अपने घर पर ही रहना चाहते हैं।