पटना : मेटल और माइंस की कंपनी वेदांता रिसोर्सेज के मालिक अनिल अग्रवाल ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। अनिल अग्रवान ने कहा कि यह वह समय है जब हमारे देश को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने बताया कि मुझे दिहाड़ी मजदूरों की ज्यादा चिंता है। ऐसे में हम उनके लिए अपने हिस्से से कुछ कर ही सकते हैं। बता दें कि इससे पहले ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक मदद करने की घोषणा की है। जैक मा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, कंबोडिया, लाओस, मालदीव, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका की मदद करने का ऐलान किया है।
कौन हैं अनिल अग्रवाल
मेंटल और माइंस कंपनी वेदांता रिसोर्सेस के मालिक अनिल अग्रवाल मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले हैं। इन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पढ़ाई मिलर स्कूल से की है और फिर मुंबई चले गए थे। वहां उन्होंने कबाड़ की दुकान से अपने बिजनेस की शुरुआत की थी। अनिल अग्रवाल फिलहाल देश के धनी लोगों में शुमार हैं। अक्सर चैरिटी करते रहते हैं। अनिल अग्रवाल जनता कर्फ्यू के दौरान पीएम की अपील पर शाम अपने आवास पर थाली बजाकर कोरोना से लड़ने वालों का अभिवादन किया।