पटना : कोरोना वायरस को लेकर देश भर में जारी अलर्ट को लेकर इस सीजन का आईपीएल स्थगित कर दिया गया है। इसके शुरू करने को लेकर कोई भी तारीख तय नहीं की गई है। ऐसे में इस साल आईपीएल नहीं हुआ तो बीसीसीआई को बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है। एक अनुमान के मुताबिक बीसीसीआई को 4 हजार करोड़ से ज्यादा को नुकसान हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि स्टार ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स पांच साल के लिए 16347 करोड़ रुपए में लिया है। एक मैच के लिए बीसीसीआई को 55 करोड़ रुपए मिलते हैं।
120 करोड़ रुपए का हो चुका है नुकसान
वैसे बीसीसीआई को नुकसान की शुरुआत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच रद्द होने के कारण बीसीसीआई को करीब 120 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (आईसीसी) को भी रद्द मैचों के कारण बड़ा नुकसान हो रहा है, क्योंकि पूरी दुनिया में सभी तरह के खेल आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले कुछ क्रिकेट टूर्नामेंट हुए हैं, लेकिन स्टेडियम में बिना दर्शकों के मैच खेला गया है।