पटना : केंद्र से सभी राज्यों को लॉकडाउन और कर्फ्यू को सख्ती से पालने कराने के मिले निर्देश के बाद मंगलवार को सख्ती दिख्ती। नागपुर में कर्फ्यू को नहीं मानने वालों को पुलिस ने उठक-बैठक कराई और मुर्गा भी बनवाया। पुलिस की इस सख्ती का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस के जवान सड़क पर घूम रहे युवकों को उठक-बैठक करा रहे हैं और हिदायत दे रहे हैं कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर नहीं निकलें। बता दें कि कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। इसको देखते हुए उद्दव सरकार ने कर्फ्यू का ऐलान किया है, लेकिन जनता इसे तोड़ने से बाज नहीं आ रही है।
दिल्ली और उत्तरप्रदेश में भी बड़ी कार्रवाई
बता दें देश की राजधानी दिल्ली भी लॉकडाउन घोषित है, लेकिन जनता लगातार लापरवाही बरत रही है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को नियम नहीं मानने वालों पर केस दर्ज की। करीब 1000 लोगों पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। जबकि उत्तरप्रदेश में 500 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई। नोएडा में मंगलवार को कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। जबकि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई।