पटना : देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या गुरुवार की देर शाम तक 16 हो गई। जबकि इस वायरस से संक्रमित लोग करीब 694 हो गए। बुधवार को संक्रमित लोगों की संख्या 633 थी। पिछले दो दिनों में कोरोना से मरने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। दो दिन पहले तक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 थी। जबकि गुरुवार की शाम तक यह संख्या 16 हो गई। यानी कोरोना का तीसरा स्टेज शुरू हो चुका है। जिसमें वह काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है। गुरुवार को एक दिन में चार लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दिन करीब 90 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि 44 पुराने मरीजों का इलाज चल रहा है।
इंदौर में मिले पांच पॉजिटिव मरीज
गुरुवार को सिर्फ इंदौर में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा तेलंगाना में तीन और नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। सिंगापुर में तीन वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है। गोवा में भी तीना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।