पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को अपना 40वां स्थापना दिवस मनाया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया। हालांकि मोदी ने अपने संबोधन में पार्टी की आगे की रणनीति या पार्टी से जुड़ी अन्य तैयारियों पर चर्चा नहीं की, बल्कि उन्होंने कोरोना से देश और दुनिया की स्थिति पर बात की। पीएम का पूरा फोकस कोरोना से मानव जाति के बचाने पर रहा। मोदी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें समर्पण और सेवा मंत्र का पालन करना है। इसके लिए लंबे समय का लॉकडाउन ही क्यों न हो। पीएम ने यह भी कहा कि सभी देश एकजुट होकर कोरोना का मुकाबला करें। शास्त्रों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि समानो मंत्र: समिति: समानी। समानम् मन: सह चित्तम् एषाम्। यानी हमारे विचार, हमारे संकल्प और हमारे ह्दय एकजुट होने चाहिए।
देश में 4000 से अधिक हुए कोरोना मरीज
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या सोमवार को 4000 से अधिक हो गई। बीते 24 घंटे में 600 नए मरीज मिले हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण से 109 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि हर चौथे दिन कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है।