पटना : कोरोना वायरस अब बिहार में तेजी से फैल रहा है। करीब 11 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन बीते दो दिनों में संदिग्धों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। सूबे में कोरोना संदिग्ध मरीज 2376 हैं। बताया जाता है बीते कुछ घंटों में 469 संदिग्ध मिले हैं। इनमें भागलपुर में एक की मौत हो गई है। सारण निवासी वसंत सिंह (55 वर्ष) भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती थे। इनका सैंपल पटना जांच के लिए भेजा गया था। फिलहाल इनकी रिपोर्ट नहीं आई है। इससे पहले शनिवार की देर शाम को पटना कोरोना पॉजिटिव दो मरीज मिले हैं। इनमें एक पटना और एक लखीसराय की महिला है।
संदिग्धों की संख्या बढ़ना सही नहीं
बिहार में जिस तरह पिछले कुछ दिनों में संदिग्धों की संख्या बढ़ी है, ऐसे में यह सही संदेश नहीं है। क्योंकि, बिहार में अगर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी तो यह स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करना मुमकिन नहीं दिख रहा है। इसके दो कारण हैं- पहला की पीएमसीएच से लेकर तमाम बड़े अस्पतालों में ही डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, जिसको लेकर इन लोगों ने हंगामा भी किया है। दूसरा सूबे में अभी बर्ड फ्लू, स्वाइन फ्लू और चमकी बुखार का भी कहर शुरू हो गया है।