पटना : कोरोना वायरस से बचाव की दिशा में बिहार सरकार हर दिन नए-नए फैसले ले रही है। इस वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए नीतीश सरकार पहले ही सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल बंद कर चुकी है। इसी कड़ी में अब शिक्षा विभाग ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग ने तय किया है कि सरकारी स्कूल के क्लास एक से आठवीं तक के विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए अगली क्लास में प्रमोट होंगे। इस संबंध में फिलहाल कोई पत्र जारी नहीं किया गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण ही क्लास आठ तक की वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
पटना विवि में ऑनलाइन चलेगी क्लास
सभी विवि और कॉलेज के 31 मार्च तक बंद होने के मद्देनजर पटना विश्वविद्यालय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर क्लास लेगी। पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों और पीजी विभागों को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए गेस्ट फैक्लटीज को भी जोड़ा जाएगा। बता दें देर से सत्र शुरू होने के कारण पीयू के कई कोर्सों का सिलेबस अभी अधूरा है।