पटना : कोरोना वायरस को लेकर हर दिन नई-नई जानकारी सामने आ रही है। अब एक बात सामने आ रही है कि कोरोना वायरस हवा में तीन घंटे तक जिंदा रहता है। इसको लेकर डब्ल्यूएचओ ने भी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी है। क्योंकि कोरोना मरीज से डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का सीधा संपर्क होता है, इसलिए इनलोगों को और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर ने कहा कि इस नई जानकारी से हर किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। मेडिकल स्टाफ इसे बिल्कुल गंभीरता से लें।
इटली में इलाज कर रहे डॉक्टर की दंपति की हो गई मौत
बताया जाता है इटली में कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर दंपति की मौत हो गई। दोनों एक अस्पताल में कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहे थे। करीब 118 मरीजों का इन दोनों इलाज किया था और फिर खुद से वायरस की चपेट में आकर बीमार गए। वहीं कुछ दिनों बाद दोनों की मौत हो गई। ऐसे में डब्ल्यूएचओ ने डॉक्टरों को ज्यादा एहतिहयात बरतने की सलाह दी है।