पटना : बिहार में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन यहां की जनता अब तक जागरूक नहीं हुई है। प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है कि बाहर से आने वाले खुद की जांच करवाए और घर के एक कमरे में खुद को क्वारेंटाइन करें पर लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही सीतामढ़ी में मुंबई से दो लोगों ने किया। जब ग्रामीणों ने इनके आने की सूचना कंट्रोल रूम को दी तो मुंबई से आए दोनों लोगों ने सूचना देने वाले की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जहानाबाद में मेडिकल टीम पर हमला
इधर, ग्रामीणों की सूचना पर बाहर से आए लोगों की जांच करने पहुंची मेडिकल टीम पर ही हमला कर दिया गया। घटना जहानाबाद की है। इधर, सुपौल में क्वारेंटाइन सेंटर से 10 लोग फरार हो गए। सोमवार की रात को खाना नहीं मिलने पर सभी लोग वहां से भाग गए। हालांकि पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।