पाक में कोरोना का कहर बढ़ा तो पीएम बोले- लॉकडाउन किया तो सब भूखे मर जाएंगे

पटना :  पाकिस्तान में कोराना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को इसके मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ तो संक्रमित मरीज 237 हो गए हैं। जबकि एक मरीज की मंगलवार को मौत हो चुकी है। इस पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने देशवासियों से कहा कि मैं आपको बता देना चाहता हूं कि अभी यह वायरस और फैलेगा। जैसा कि यह वायरस पूरी दुनिया में फैल रहा है। खासकर, उन देशों में जो सुविधा में हमेसे ज्यादा संपन्न हैं। संक्रमण को कम करने के लिए शहरों को बंद करने की बात पर इमरान ने कहा कि अगर, लॉकडाउन किया गया तो आप लोग भूखे मर जाएंगे। प्रधानमंत्री इमरान ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस को लेकर एक कमेटी बनाई गई है, जो आर्थिक प्रभावों पर अध्ययन करेगी।

पाक के सिंध प्रांत में 172 केस
बता दें कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सिंध प्रांत कोरोना वायरस की चपेट में है। सिंध प्रांत में कोरोना वायरस के करीब 172 केस मिले हैं। 172 मरीजों में 134 सुक्कर, 37 कराची और हैदराबाद में एक मरीज है। बता दें कि पाक सरकार ने अफगानिस्तान और ईरान से लगे अपने बॉर्डर को बंद कर दिया है। वहीं, पांच अप्रैल तक सभी स्कूलों-कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *