पटना। बिहार पुलिस में बड़ा बदलाव हुआ है। एक बार फिर से आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को मजबूत नेतृत्व मिला है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी नैय्यर हसनैन खान को दोबारा ईओयू का एडीजी बनाया गया है। इससे पहले भी वे इस पद पर रहे हैं।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद एडीजी रैंक के आईपीएस अधिकारी नैय्यर हसनैन खान को फिर से बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की कमान सौंपी गई है। सोमवार को उन्होंने कार्यभार संभाल लिया। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले भी ये इसी पद को संभाल रहे थे। 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी नैय्यर हसनैन खान लंबे समय तक ईओयू की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
सीनियर आईपीएस अधिकारी नैय्यर हसनैन खान के कार्यकाल में कई बड़े माफियाओं,सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। 2021-22 में बालू के अवैध उत्खनन में संलिप्त आईपीएस अधिकारियों से लेकर डीएसपी-एसडीओ-डीटीओ-परिवहन सेवा-राजस्व सेवा-पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। एक बार फिर से नैय्यर हसनैन खान को ईओयू की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान तेज होने की संभावना है।
बता दें कि नैय्यर हसनैन खान ने आज आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी का प्रभार ले लिया है। चार्ज लेने के साथ ही इन्होंने ईओयू के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ली है। बिहार कैडर में वापसी से पहले नैय्यर हसनैन खान एसएसबी में आईजी थे। 1996 बैच के अफसर नैय्यर हसनैन खान पिछले साल ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये थे। राज्य सरकार ने केंद्र से इकी सेवा को वापस करने का अनुरोध किया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने इन्हें बिहार के लिए विरमित कर दिया।