पटना : बिहार में कोरोना वायरस से शुक्रवार को आठ और लोगों की मौत हो गई। राजधानी पटना में एक, सीवान, नालंदा, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, कैमूर में एक-कएक और बेगूसराय में दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 133 हो गई है। इसके अलावा राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1888 पहुंच गई है। पटना समेत 13 जिलों में कोरोना टेस्टिंग में 100 में हर 10वां व्यक्ति पॉजिटिव निकल रहा है। यह स्थिति पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, अरवल, बक्सर, गया, खगड़िया, सारण, भागलपुर, मुंगेर, नालंदा, नवादा और सहरसा है। सूबे में पटना को छोड़कर शुक्रवार को 279 नए मरीज मिले।
पटना एम्स में अब सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज
पटना एम्स को कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया गया है। अब यहां सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज होगा। यहां 500 बेड हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि कोरोना मरीजों को कोई परेशानी नहीं, इसलिए एम्स को कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है।