पटना : बिहार में बुधवार को कोरोना के 128 नए मरीज मिले। सूबे में संक्रमितों की संख्या 5583 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर में नए पॉजिटिव केसों की सूची जारी की है। इसके अनुसार शिवहर में तीन, वैशाली में तीन, सीतामढ़ी में छह, सहरसा में दो, औरंगाबाद में तीन, किशनगंज में नौ, मुजफ्फरपुर में दो, भोजपुर में 18, नवादा में तीन, मधेपुरा में सात, मुंगेर में आठ, नालंदा में तीन, शेखपुरा में दो, रोहतास में छह, बांका में दो, कटिहार में एक, जमुई में चार, कैमूर में चार, पटना में दो, अररिया में चार, गया में पांच, अरवल में चार, सारण में छह, खगड़िया में एक, भागलपुर में 10, समस्तीपुर में पांच, मधुबनी में एक आदि मरीज मिले हैं।
झारखंड में भी 1423 हुई मरीजों की संख्या
पड़ोसी राज्य झारखंड में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना का प्रकोप काफी बढ़ गया है। सूबे में अब संक्रमितों की संख्या 1423 हो गई है। वहीं, आठ लोगों की जान चली गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना के 856 केस एक्टिव हैं। जबकि 559 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इधर, लोहरदगा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।