पटना : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण आठ हजार पार कर चुका है। बुधवार को कोरोना के 130 नए मरीज मिले। अब कुल संक्रमितों की संख्या 8180 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से जारी नए संक्रमितों की सूची के अनुसार अरवल में 4, औरंगाबाद में 7, बांका में 1, भागलपुर में 6, भोजपुर में 4, दरभंगा में 4, गया में 12, कटिहार में 2, लखीसराय में 5, मधुबनी में 6, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 25, नालंदा में 3, पटना में 4, सहरसा में 3, समस्तीपुर में 7, सारण में 1, शेखपुरा में 1, सीतामढ़ी में 1, सीवान में 29, सुपौल 2 नए मरीज मिले हैं।
कोरोना जांच कराने से अब भी भाग रहे लोग
बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड के कंटेंनमेंट जोन घोषित टीना गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले 65 संदिग्ध लोगों का सैंपल लेने गांव पहुंची तो जहां 65 लोगो में से 51 लोगों ने ही अपना जांच कराए। जबकि 14 लोग गांव से फरार हो गएहै।