पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित 1667 नए लोग मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी पटना में सबसे अधिक 208 केस सामने आए हैं। इसके बाद पूर्णिया में 129 और अररिया में 119 नए मरीज मिले हैं। अरवल- 21, औरंगाबाद-38, बांका-12, बेगूसराय-42, भागलपुर-96, भोजपुर-20, बक्सर-34, दरभंगा-27, पूर्वी चंपारण-68, गया-37, गोपालगंज-57, जमुई-16, जहानाबाद-41, कैमूर-9, कटिहार-42, खगड़िया-16, किशनगंज-33, लखीसराय-36, मधेपुरा-53, मधुबनी-24, मुंगेर-20, मुजफ्फरपुर-65, नालंदा-38, नवादा-23, रोहतास-19, सहरसा-18, समस्तीपुर-37, सारण-37, शेखपुरा-25, शिवहर-7, सीतामढ़ी-30, सीवान-34, सुपौल-35, वैशाली-31 और पश्चिमी चंपारण में 62 नए मरीज मिले हैं।
सूबे में 17787 एक्टिव मरीज
फिलहाल सूबे में कोरोना से संक्रमित 17787 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 50 हजार 694 हो गई है। एक दिन पहले कोरोना से सात लोगों की मौत हुई। अब तक 761 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राहत की बात है कि बीते 24 घंटों में 1845 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। कुल 1 लाख 32 हजार 145 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।