पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4273 हो गई है। बुधवार को 177 और पॉजिटिव केस मिले। खगड़िया में सबसे अधिक 85 केस आए हैं। इसके अलावा समस्तीपुर में 11, सीतामढ़ी में 14, अररिया में चार, किशनगंज में एक, पूर्वी चंपारण में दो, शेखपुरा में तीन, शिवहर में एक, कैमूर में पांच, लखीसराय में पांच, मुजफ्फरपुर में छह, जमुई में एक, पटना में दो, कटिहार में छह, भागलपुर में चार, सीवान में एक, गोपालगंज में दो, बक्सर में तीन, नवादा में चार, दरभंगा में आठ, मधेपुरा में एक, सारण में तीन, बेगूसराय में एक, सहरसा में चार नए मरीज मिले हैं।
खगड़िया में मरीजों की संख्या हुई 255
बुधवार को खगड़िया में एक साथ 85 मरीज मिलने के बाद यहां कोरोना मरीजों की कुल संख्या 255 हो गई है। नए मरीजों में 21 पॉजिटिव केस सदर प्रखंड में मिले हैं। वहीं, 14 पुलिसकर्मी भी वायरस की चपेट में आ गए हैं। राहत की बात है कि अब तक जिले में 88 लोग कोरोना को मात भी दिए हैं। जबकि तीन लोगों की जान चली गई है।